ईस्ट लंदन में सिख कम्युनिटी के दाे गुटों में बीते रविवार को मारपीट हो गई. इस दौरान तीन सिख युवकों की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई. मरने वालों में पटियाला का हरिंदर कुमार, सुल्तानपुर लोधी का बलजीत व होशियारपुर का नरिंदर सिंह हैं. तीनों कंस्ट्रक्शन का काम करते थे. स्कॉटलैंड पुलिस ने बताया कि खून से लथपथ युवक सेवन किंग्स एरिया के रेडफोर्ड में मिले थे.
उन्हें अस्पताल ले गए जहां तीनों की मौत हो गई. पुलिस ने शक के आधार पर दो सिख युवकों को अरेस्ट किया है. चीफ सुपरिंटेंडेंट स्टीफन ने बताया कि युवकों ने कंस्ट्रक्शन का काम किया था. पैसे मांगने पर दूसरे गुट से विवाद हाे गया,जो खूनी संघर्ष में बदल गया. आरोपियों ने तीनों युवकों को चाकुओं से गोद कर मार डाला.
हरिंदर को घर बेचकर भेजा था लंदन, बलजीत 16 साल से घर नहीं आया था
पटियाला की न्यू ग्रीन पार्क कॉलोनी के हरिंदर कुमार के पिता लविंदर ने बताया कि 2011 में इकलौते बेटे हरिंदर को मकान बेचकर पढ़ाई के लिए लंदन भेजा था. उसका किसी से झगड़ा नहीं था. हरिंदर की शिनाख्त के लिए परिवार के किसी व्यक्ति को लंदन जाना होगा, परंतु परिवार खर्च उठाने में असमर्थ है.
वहीं सुल्तानपुर लोधी के बलजीत की मां भजन कौर ने बताया कि 15-16 साल पहले लंदन गया बलजीत पैसे नहीं होने की वजह से लौट नहीं पाया था. वह अब लौटकर घर बनवाने की बात कह रहा था.