HomeCrimeहजारीबाग की निजी स्कूल टीचर ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

हजारीबाग की निजी स्कूल टीचर ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

हजारीबाग  के चुरचू थाना क्षेत्र के ग्राम गोंदवार के बाबूलाल हेम्ब्रोम की बेटी मरीना हेम्ब्रोम ने मंगलवार की देर रात घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक मरीना हेम्ब्रोम की उम्र लगभग (18) वर्ष है. वह संत कोलंबा कॉलेज के इंटर द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. मृतिका के पिता बाबूलाल हेम्ब्रोम गोंदवार के सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं.

मृतका चुरचू में किसी निजी स्कूल में टीचर के रूप में पढ़ाने का कार्य करती थी. मंगलवार को भी वह स्कूल से पढ़ाकर घर लौटी और रात को खाना खाकर सोने के लिए वह अपने कमरे में चली गई. सुबह जब देर तक नहीं जागी तो घर वालों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई. जिस कमरे में मरीना हेम्ब्रोम रहती थी, उसका दरवाजा अंदर से बंद था। घरवालों को उस कमरे में जाने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था. परिजनों ने कमरे का दरवाजा भी तोड़ना चाहा लेकिन असफल रहे.

थोड़ी देर बाद परिजनों ने पड़ोसियों को बुलाकर छत तोड़कर अंदर देखा तो मरीना हेम्ब्रोम फंदा लगाकर झूली हुई थी. लोगों ने उसे फंदे से उतारा तो वह मर चुकी थी. मृतका के परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल चुरचू थाना को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेजा और परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया. पुलिस आस-पास के लोगों से घटना की जानकारी ले रही है. घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ट्रेंडिंग न्यूज़