HomeStateBiharतेजप्रताप पहुंचे काशी और विंध्याचल, नीतीश कुमार पर किया हमला

तेजप्रताप पहुंचे काशी और विंध्याचल, नीतीश कुमार पर किया हमला

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मंगलवार को काशी विश्वनाथ और विंध्याचल धाम पहुंचे. उन्होंने दोनों जगहों पर विधि विधान से पूजा पाठ की. दर्शन पूजन के बाद विंध्याचल में मीडिया से सक्षिप्त बातचीत भी की. तेज प्रताप के निशाने पर यहां भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहे. तेज प्रताप ने कहा कि नीतीश दो नावों की सवारी कर रहे हैं.

तेज प्रताप मंगलवार की सुबह सबसे पहले वाराणसी पहुंचे और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. यहां षोडशोपचार पूजन किया और प्रसाद के साथ रुद्राक्ष की माला भेट स्वरूप स्वीकार की. छत्ताद्वार गेट से निकलते समय वहां जुटे अपने समर्थकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई और हाथ हिलाते हुए  अपनी गाड़ी से विंध्याचल के लिए रवाना हो गए.

दोपहर बाद वह विंध्यवासिनी के दरबार में पहुंचे. पुराने वीआईपी मार्ग से माला प्रसाद नारियल चुनरी लेने के बाद आम लोगों की तरह कतार में खड़े हो गए. अपना नंबर आने पर गर्भगृह में पहुंचे और श्रद्धा पूर्वक मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. पुरोहित पीके शुक्ला ने तेज प्रताप को विधिवत दर्शन पूजन कराया. गर्भ गृह से निकलने के बाद मंदिर परिसर में विराजमान अन्य देवी देवताओं का पूजन किया.

दर्शन के बाद तेजप्रताप विशिष्ट गेस्ट हाउस पहुंचे और यहां जुटे मीडियाकर्मियों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दो नावों की सवारी कर रहे हैं. देश में छाए सीएए पर कहा कि हर जगह विरोध हो रहा है. हमारी पार्टी जगह-जगह इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रही है.

ट्रेंडिंग न्यूज़