HomeCrimeरांची में पुलिस ने जाली नोट के बड़े कारोबार का किया खुलासा,...

रांची में पुलिस ने जाली नोट के बड़े कारोबार का किया खुलासा, डॉक्टर क्लिनिक के अंदर ही चला रहा था नकली नोट छापने का कारोबार

झारखंड की राजधानी रांची से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पुलिस ने जाली नोट के बड़े कारोबार खुलासा किया. मांडर थानाक्षेत्र के ब्राम्बे में मेसर्स रानी स्किन केयर सेंटर नामक मेडिकल शॉप में छापेमारी कर पुलिस ने एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया. मौके से पुलिस को सौ, दो सौ और पांच सौ के जाली नोट मिले. साथ ही ग्लू गन, प्रिंटर, स्कैनर,लैपटॉप और नोट छापने वाले कागज भी बरामद हुए. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार डॉक्टर पिछले कई महीने से जाली नोट छापकर बाजार में खपा रहा था.

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी मनोज ने बताया कि उन्होंने बताया कि रांची एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में नकली नोट छापने का काम चल रहा है. उक्त सूचना के बाद एसएसपी द्वारा एक टीम का गठन किया गया. उक्त टीम ने मांडर थाना क्षेत्र के ब्राम्बे स्थिति मेसर्स रानी स्किन केयर सेंटर में छापामारी कर नकली नोट छापने की मशीन व नकली नोट के साथ डॉक्टर मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार किया गया है . खलारी डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि डॉक्टर ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले चार-पांच महीने से जाली नोट छाप रहा था. पिछले दिनों मुड़मा मेले में उसने कई जाली नोट खपाए. वहीं लोकल मार्केट में भी जाली नोट को खपाता था. आरोपी डॉक्टर नोट छापने के लिए कागज कहां से लेता था, पुलिस इसके बारे में पता लगाने में जुटी है.

ट्रेंडिंग न्यूज़