HomeStateChhattisgarhकार सवार स्कूल जा रही बच्ची को साथ ले गए , पुलिस...

कार सवार स्कूल जा रही बच्ची को साथ ले गए , पुलिस अपहरण की सूचना पर तीन घंटे तलाशती रही

रायपुर शहर की पुलिस बुधवार की सुबह अपहरण की सूचना पाकर एक्शन मोड में आ गई. पुरानी बस्ती के तिरंगा चौक के रहने वाले मनीष सोनी ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बेटी क्षेत्र के पांचजन्य स्कूल में पढ़ती है. कक्षा 9वीं की छात्रा घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, मगर स्कूल के सामने खड़ी ओडिशा के नम्बर प्लेट वाली कार में कुछ लोग उसे बिठाकर अपने साथ ले गए. पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू की.


करीब 3 घंटों तक अन्य थानों की टीम भी इस बच्ची की तलाश में लगा दी गई. पुलिस टीमें गश्त पर निकल पड़ी. पुलिस ने छात्रा की सहेलियों और आस-पास मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ की. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला. इसमें छात्रा कार में खुद बैठते हुए नजर आई. दोपहर बाद छात्रा खुद घर लौट आई. पुलिस टीम छात्रा के घर पर जाकर अब इस मामले में जांच कर रही है कि आखिर छात्रा को साथ लेकर जाने वाले अज्ञात लोग कौन थे और किस वजह से छात्रा उनके साथ गई होगी.

ट्रेंडिंग न्यूज़