पटना में बुधवार से अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है. ये अभियान 24 जनवरी तक चलेगा. पहले दिन आशियान रोड और बोरिंग कैनाल रोड पर निगम का बुलडोजर चला. इस दौरान सड़क पर काबिज अवैध वेंडरों को हटाया गया. इसके बाद अतिक्रम हटाओ दस्ते की बेली रोड के विश्वेश्वरैया भवन के पास पहुंची. यहां से भी अवैध कब्जे को हटाया गया. अभियान के दौरान आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल भी मौजूद रहे.
आयुक्त ने निर्देश दिया है कि आशियाना मोड़ के नजदीक टर्निंग को चौड़ा किया जाना है. इसके अतिरिक्त अभियान के दौरान हड़ताली चौक से बेली रोड होते हुए आशियाना मोड़ तक सभी तरह के कच्चे-पक्के अवैध कब्जे भी हटाए जाएंगे. हड़ताली मोड़ से राजापुर पुल और फिर वहां से सेंट माइकल स्कूल दीघा तक के सभी अवैध कब्जा को भी हटाने के लिए कहा गया है. आयुक्त ने शेखपुरा मोड़ से जेडी वीमेंस कॉलेज तक सड़क चौड़ीकरण में बाधक बने बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर को अन्यत्र स्थांतरित करने के लिए कहा है.
संजय अग्रवाल ने बताया कि चिरैयांटाड़ से पूरब पुरानी बाइपास, कंकड़बाग में हल्दीराम भुजियावाला दुकान के सामने जाम की समस्या बनी रहती है. इन इलाकों में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है. कमिश्नर ने अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था को निर्देश दिया है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए तैनात होने वाली टीम को मजिस्ट्रेट और पुलिसबल भारी मात्रा में उपलब्ध करवाएं ताकि अभियान में कोई बाधा पैदा न हो.