दिल्ली के चार युवकों ने एक ट्रक चालक से पहले मारपीट की और बाद में उसे खाई के नीचे धक्का देकर गिरा गया. जिस कारण ट्रक चालक घायल हो गया. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बारिश के चलते नहीं जा पाए थे दिल्ली
जानकारी के अनुसार दिल्ली से हिमाचल घूमने आए एयूवी सवार युवकों की कार परवाणू के पेट्रोल पंप के पास खराब हो गई. युवकों ने कार को दिल्ली ले जाने के लिए एक ट्रक चालक मदनलाल ट्रक किराए पर लिया. शाम को बारिश होने कारण ड्राइवर मदनलाल ने कहा कि ट्रक के वाइपर काम नहीं कर रहे हैं . वह सुबह ही दिल्ली जाएगा. मदनलाल ने कहा कि वे ट्रक मालिक से ही बात कर लें.

खाई में मिला ड्राइवर
इस बात पर युवक गुस्सा हो गए और ड्राइवर मदनलाल से मारपीट करने लगे. इसके बाद युवकों ने गुस्से में आकर मदनलाल को गहरी खाई में धक्का दे दिया. ट्रक मालिक मौके पर पहुंचा तो वहां से युवक गायब थे. मालिक को मदनलाल खाई में मिला. मदनलाल बुरी तरह घायल था.
लोगों ने खाई में उतरकर निकाला
स्थानीय लोगों ने खाई में उतरकर ड्राइवर को बाहर निकाला और ईएसआई अस्पताल ले गए. जहां से हालत गंभीर होने के कारण ड्राइवर को पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.