HomeStateBiharपटना में मैट्रिक के छात्र की सिर में गोली मारकर हत्या ,...

पटना में मैट्रिक के छात्र की सिर में गोली मारकर हत्या , इलाके में सनसनी

पटना के दीघा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक नाबालिग छात्र की लाश मिलने से सनसनी मच गई. दीघा थाने के सामने स्थित रेलवे कॉलोनी में एक दसवीं के छात्र की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देकर उसका शव रेलवे क्वार्टर में फेंक दिया गया. मृतक की पहचान रोहित कुमार (15) के रूप में हुई है. रवि पॉल्सन का रहने वाला था. रोहित के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी मिलने पर दीघा थाने की पुलिस मामले की तहकीकात करने पहुंच गई है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. बताया जाता है कि वारदात को सोमवार की देर रात अंजाम दिया गया है.

हत्या की सूचना पर घटना स्थल के पास जुटे लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. दीघा मुख्य सड़क को विरोध में लोगों ने जाम कर दिया. थाने के बगल में हत्या की वारदात से इलाके के लोग नाराज हैं . वारदात के बाद मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कोई कुछ समझ नहीं पा रहा कि 15 साल के लड़के की किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है. बताया जाता है कि रोहित इसी साल मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था.

ट्रेंडिंग न्यूज़