HomeStateBiharमधेपुरा जिले में 24 साल के युवक ने पांच वर्षीय मासूम...

मधेपुरा जिले में 24 साल के युवक ने पांच वर्षीय मासूम के साथ किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र में एक पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि पीड़ित बच्ची को उसकी मां पड़ोसी के घर छोड़ कर गयी थी. इसी दौरान पास के ही रहने वाले एक 24 साल के युवक ने इस कुकर्म को अंजाम दिया. जब बच्ची की मां घर आयी तो बच्ची को खून से लथपथ और रोते हुए पाया.

इस बात की सूचना पीड़ित मां ने अपने सभी पड़ोसियों को देते हुए बच्ची को इलाज के लिए पुरैनी पीएचसी में भर्ती करवा दिया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेजा गया. वहां उसका इलाज और मेडिकल जांच की जा रही है. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर आरोपी युवक को तत्काल ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कहा कि मामले की छानबीन कर आरोपी युवक को सजा दिलाई जाएगी और बच्ची और उसके परिजनों को न्याय मिलेगा.

ट्रेंडिंग न्यूज़