बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों ने एक बार फिर से दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी LIC ऑफिस से 12 लाख लूटकर फरार हो गए. इतना ही नहीं, अपराधी ऑफिस के गार्ड के साथ मारपीट कर उसका राइफल भी लेकर भाग गए.
यह घटना समस्तीपुर जिला के अंतर्गत शाहपुरपटोरी स्थित एलआइसी के ऑफिस में दोपहर डेढ़ बजे हुई . बताया जा रहा है कि एलआईसी के ब्रांच ऑफिस में 8-10 दस हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक लूट का विरोध करने पहुंचे गार्ड के साथ अपराधियों ने मारपीट भी की. राइफल की बट से उन्होंने गार्ड को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया इस घटना में बीमाकर्मी, एजेंट व कार्यालय कर्मी समेत लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हो गए .

घटना के बाद इलाके मे हड़कंप मचा हुआ है. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.