DELHI : जगत प्रकाश नड्डा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. उनका चुनाव निर्विरोध हुआ. उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के तहत सोमवार को पार्टी मुख्यालय में इस पद के लिए नामांकन दाखिल किया. कोई उम्मीदवार नहीं आने पर उन्हें अध्यक्ष बनाया गया . भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय से हुई. इसके मद्देनजर मुख्यालय में पार्टी के नेताओं के साथ भाजपा नेता अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी मौजूद रहे. जेपी नड्डा अमित शाह की जगह लेंगे. संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता राधामोहन सिंह ने पार्टी मुख्यालय में इसकी घोषणा की.
बीजेपी में अध्यक्ष पक्ष बिना मुकाबले के चुने जाने की परंपरा रही है और इस बार भी पार्टी के 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रुप में जगत प्रकाश नड्डा को निर्विरोध चुना गया. जेपी नड्डा के अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा के बाद अमित शाह ने बुके देकर उनका स्वागत किया.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत समस्त भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री, राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम का प्रस्ताव रखा. उन्हें मोदी और अमित शाह के अलावा संघ का करीबी माना जाता है .