मानव श्रृंखला को ले पूरे बिहार में उत्साह दिखा . बिहार में जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के खिलाफ रविवार को विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाई गई . वहीं मुजफ्फरपुर ने नदी में नाव के उपर अनोखी मानव श्रृंखला बनायी गयी.
मुजफ्फरपुर के बोचहां प्रखंड अंतर्गत दरधा घाट पर आथर गांव के ग्रामीणों ने मानव श्रृंखला का क्रम बनाए रखने के लिए गंडक नदी पर नावों की कतार लगा दी. वहां नदी की चौड़ाई 200 फीट है. बीच नदी में नाव पर बनाई गई उनकी मानव श्रृंखला तो लोगों के उत्साह की एक बानगी भर रही. राज्य में नदी से पहाड़ तक हर जगह मानव श्रृंखला का नजारा दिखा .
सभी जिलों से प्राप्त सूचना के आधार पर मानव श्रृंखला की कुल लंबाई 16419.31 किमी रही. इसमें मुख्य मार्गों पर 4972.9 किमी तथा उप मार्गों पर 10390.41 किमी की लंबाई रही. जबकि, अन्य मार्गों पर 285 किमी लंबाई रही.
सरकार ने मानव श्रृंखला के दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक की चाक-चौबंद व्यवस्था की. इसके मद्देनजर मुख्य सचिव दीपक कुमार और डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने सभी जिलों को विशेष हिदायतें दे रखीं थीं. हर जिले में आकस्मिक सेवाओं को बहाल रखा गया. मानव श्रृंखला के दौरान एम्बुलेंस, चिकित्सकों की टीम, पेयजल हेतु वाटर टैंकर के अलावा चलंत और अस्थायी शौचालयों के भी इंतजाम किए गए.