दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आरजेडी के बीच पिछले कुछ दिनों से गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी. अब दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन पर सहमति बन गई है. आरजेडी ने कांग्रेस नेतृत्व से पांच सीटों की मांग की थी. जिसमें से आरजेडी को 4 सीट देने पर सहमति बनी है. बुराड़ी, करावल नगर, उत्तम नगर और पालम सीट आरजेडी को दी गई है . इसकी जानकारी आरजेडी नेता मनोज झा ने रविवार को दी .
इससे पहले शनिवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए 68 उम्मीदवारों की सूची को हरी झंडी मिल गई थी, लेकिन घोषणा 54 सीटों पर ही की गई. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय जनता दल के साथ कांग्रेस का दिल्ली में गठबंधन हुआ है. इसके तहत चार सीटें राष्ट्रीय जनता दल के पास रहेंगी.
बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब दिल्ली में कांग्रेस ने किसी अन्य पार्टी से गठबंधन किया है. दिल्ली में RJD से गठबंधन के पीछे बिहार में कांग्रेस का मोह भी है, क्योंकि दिल्ली में RJD को साधकर कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव-2020 में अच्छी सीटें मांग सकती है. गौरतलब है कि इसी साल की अंतिम तिमाही में बिहार विधानसभा-2020 चुनाव होना है.