HomeStateBiharभोजपुर में अर्धनग्न हालत में मिली युवती का शव , गर्दन के...

भोजपुर में अर्धनग्न हालत में मिली युवती का शव , गर्दन के पास गोली मारकर की गई है हत्या, रेप की आशंका

भोजपुर जिला के तियर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगीवीर और सिकरियां रेलवे लाइन के किनारे काली मंदिर स्थित एक खलिहान से शनिवार की सुबह एक युवती का शव अर्धनग्न हालत में मिला. करीब 20से 25 वर्ष की युवती का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. युवती की गर्दन के पास गोली मारकर हत्या की गई थी. अर्धनग्न हालत में होने के कारण दुष्कर्म की भी संभावना जताई जा रही है . मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मारी गई युवती के अर्धनग्न शरीर के ऊपर से एक शाल भी बरामद की गई है. कपड़े भी अस्त-व्यस्त हालत में पड़े थे. जिस स्थान से शव मिला है, वहां पर काफी मात्रा में खून का निशान भी पाया गया. संभावना जताई जा रही कि दुष्कर्म और हत्या के बाद दरिंदे ऊपर से शाल ओढ़ाकर चले गए होंगे. पुलिस हर ऐंगल पर छानबीन कर रही है. घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है .

ट्रेंडिंग न्यूज़