HomeStateBiharपटना में पैसा डबल करने के नाम पर नेटवर्किंग कंपनी कैनिवज्ज ने...

पटना में पैसा डबल करने के नाम पर नेटवर्किंग कंपनी कैनिवज्ज ने लोगों को लगाया लाखों का चूना

पटना में पैसा डबल करने के नाम पर एक बड़े फ्रॉड का खुलासा हुआ है. बोरिंग रोड के नागेश्वर कॉलोनी स्थित नेटवर्किंग कंपनी कैनिवज्ज ने कई लोगों के साथ फर्जीवाड़ा किया है. पैसे दोगुने करने के नाम पर कंपनी ने लाखों रुपये की ठगी की है.

पीड़ित लोगों ने कैनिवज्ज कंपनी पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है . इस कंपनी पर करीब 20 लाख रुपये की ठगी का आरोप है. ठगी का शिकार हुए 5 लोग सामने आये हैं, जबकि कई अन्य लोगों को इस नेटवर्किंग कंपनी ने लाखों का चूना लगाया है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि ठगी के शिकार हुए लोगों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. ASI सकलदेव शर्मा और पीटीसी मनोज कुमार से 32 हजार रुपयों की ठगी की गई है. वहीं हनी नाम की महिला ने भी 16 लाख रुपये की ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है.

पीड़ित लोगों ने बताया कि नेटवर्किंग कंपनी पैसे डबल करने के नाम पर लोगों के साथ फर्जीवाड़ा करती थी. कंपनी ने ये कहकर लोगों से पैसा लिया था कि दूसरा कोई बैंक उनके पैसे डबल नहीं करेगा, झांसे में आकर लोगों ने अपने पैसे लगा दिये लेकिन अब कंपनी किसी का भी पैसा नहीं लौटा रही है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है .

ट्रेंडिंग न्यूज़