पटना में एक युवक ने शादी से बचने के लिए अनोखी तरकीब निकाली . उसने शादी से बचने के लिए अपनी ही मौत का ड्रामा रच डाला. मामला फतुहा के शाहजहांपुर थाना इलाके के नूरीचक की है. अपने दोस्त के साथ मिलकर सिर में गाढ़ा रंग लगाकर ऐसी तस्वीर खिंचाई कि देखने पर लगे कि गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई है और तस्वीर अपने ही मोबाइल से स्वजनों को भेज दी.
स्वजन फोटो देखकर रोने-पीटने लगे और थाने पहुंच गए. घटना की सूचना मिलने पर फतुहा के एएसपी मनीष कुमार भी थाने पहुंच गए. पुलिस छानबीन में जुट गई और चार घंटे बाद मौत का नाटक करने वाले युवक सूरज को नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर दियारा से सकुशल बरामद कर लिया गया. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी रची हुई कहानी से पर्दा उठा दिया . सूरज ने बताया कि वह अभी पढ़ाई करना चाहता है पर घरवाले उसकी शादी करा रहे हैं, जिससे बचने के लिए उसने अपनी मौत का ड्रामा किया.
नूरीचक निवासी सुनील ठाकुर का पुत्र सूरज फतुहा के नोहटा में परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है। 21 वर्षीय सूरज कुमार की स्वजनों ने शादी तय कर दी थी. स्वजनों का कहना है कि सूरज ने लड़की को भी देखा था और शादी के लिए हामी भरी थी. उसकी शादी दो मार्च को होनी थी. घर में शादी का माहौल था और कार्ड भी बंट चुके थे. इस बीच गुरुवार की सुबह सूरज घर से गायब हो गया. सबलपुर में एक कमरे में अपने मित्र के सहयोग से उसने अपनी हत्या का ड्रामा किया.