HomeStateBiharपटना में JDU ने ऑफिस के बाहर आरजेडी के खिलाफ एक पोस्टर...

पटना में JDU ने ऑफिस के बाहर आरजेडी के खिलाफ एक पोस्टर लगाया,सीएम नीतीश ने लालू के गांव और ससुराल में हुए विकास कार्यों का हवाला दे कर कसा तंज

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं . साल के शुरुआत के साथ ही जो पोस्टर वार शुरू हुआ है वो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से जेडीयू ने लालू राज को लेकर पोस्टर जारी किया है. जेडीयू दफ्तर के बाहर आज फिर से पोस्टरबाजी की गई है. इस पोस्टर के द्वारा आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के गांव और ससुराल में सीएम नीतीश कुमार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का हवाला दे कर तंज कसा गया है.

‘लालटेन युग से बिजली युग’ को थीम बनाते हुए पहले पोस्टर में लालू यादव के ससुराल सेलरकला गांव के बारे में बताया गया है. इसमें बिजली की उपलब्धता 22 से 23 घंटा दिखाई गई है और बिजली उपभोक्ता की संख्या के साथ ही वहां लगाए गए बिजली के तार और खर्च की गई रकम के बारे में बताया गया है. पोस्टर में मोटे अक्षरों में लिखा गया है कि लालू जी के ससुराल व राबड़ी जी का नैहर सेलर कला कह रहा विकास की कहानी.

इसी तरह दूसरा पोस्टर भी जारी किया गया है जिसमें लालू यादव के पैतृक गांव फुलवरिया के बारे में भी बिजली की उपलब्धता के साथ उपभोक्ताओं की संख्या और उसपर आई लागत के बारे में लिखा गया है. इसमें लालू यादव के बारे में कैदी संख्या 3351 से संबोधित करते हुए लिखा गया है कि लालू जी के पैतृक गांव फुलवरिया कह रहा बिहार के विकास की कहानी.

बता दें कि हाल में ही जेडीयू द्वारा लालू-राबड़ी के 15 साल के शासन का हिसाब मांगते हुए एक पोस्टर जारी किया गया था इसके जवाब में आरजेडी ने भी पोस्टर जारी किया था. इस पोस्टर में केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा गया था. 

ट्रेंडिंग न्यूज़