HomeStateBiharसमस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने गन प्वाइंट पर भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी...

समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने गन प्वाइंट पर भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी में 17 लाख रुपये लूटे

बिहार के समस्तीपुर में शुक्रवार सुबह बेखौफ अपराधियों ने भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी में दिन-दहाड़े 17 लाख रुपये लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के सैदपुर वार्ड संख्या 12 स्थित एक फाइनेंस कंपनी को अपना निशाना बनाया है .

घटना उस वक्त हुई जब ऑफिस खुलने के बाद दो कर्मचारी कैश का मिलान कर रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधी आ धमके. अपराधियों ने दोनों कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर रुपए लूट लिए.

अपराधियों के निकल जाने के बाद कर्मियों ने शोर मचाया. शोर सुन आसपास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी. डीएसपी प्रीतिश कुमार मौके पर पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर अपराधियों की पहचान की जा रही. इधर, घटना के बाद सभी सीमावर्ती इलाकों में गश्ती बढ़ा दी गई है. डीएसपी ने कहा कि इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

ट्रेंडिंग न्यूज़