HomeStateBiharगोपालगंज के DPO साहब ने लेटर जारी कर मांगा 19 फरवरी को...

गोपालगंज के DPO साहब ने लेटर जारी कर मांगा 19 फरवरी को होने वाले मानव श्रृंखला पर तैयारियों का रिपोर्ट

19 जनवरी को होने वाली मानव श्रृंखला को लेकर एक तरफ सरकार सारी तैयारियां कर रही है. ऐसे में गोपालगंज के DPO साहब के एक पत्र ने बवाल मचा दिय़ा है. DPO साहब ने मानव श्रृंखला को लेकर नया आदेश जारी कर दिया है. दरअसल मानव श्रृंखला को लेकर गोपालगंज डीपीओ ने जिले के सभी बीडीओ को पत्र लिखकर मानव श्रृंखला से जुड़े दस्तावेज और तैयारियों का ब्यौरा मांगा है. डीपीओ साहब ने लिखा है कि 19 फरवरी को होने वाले मानव श्रृंखला  पर तैयारियों से जुड़ा रिपोर्ट मांगा है.

प्रशासन की तरफ से लगातार हो रही त्रुटियों की वजह से महकमों की फजीहत बढ़ रही है. पहले डीएम अरशद अजीज ने भीषण ठंड के बदले भयंकर गर्मी की वजह से स्कूलों को बंद कराने का आदेश दे दिया था. वहीं अब शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी ने नया कारनामा कर दिखाया है. विभाग ने 19 फरवरी को मानव श्रृंखला आयोजित होने का पत्र जारी कर दिया है.

शिक्षा विभाग ने 19 जनवरी के बदले 19 फरवरी को मानव श्रृंखला आयोजित होने का विवरणी पत्र जारी कर दिया है और ये पत्र जिला साक्षरता कार्यक्रम पदाधिकारी के हस्ताक्षर से आदेश पत्र जारी हुआ है. पत्र जारी होने के कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर गलत तिथि का आदेश पत्र तेजी से वायरल होने के बाद पत्र में सुधार कर उसे फिर से जारी किया गया.

ट्रेंडिंग न्यूज़