HomeStateBiharकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज वैशाली में सीएए के समर्थन में...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज वैशाली में सीएए के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित

बिहार समेत पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून यानि सीएए को लेकर लगातार सियासत का दौर जारी है. आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार आ रहे हैं. अमित शाह बिहार के वैशाली में सीएए के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएए जागरूकता अभियान के तहत शाह का यह दौरा होगा.अमित शाह के साथ बिहार बीजेपी से जुड़े तमाम बड़े नेता वैशाली की जनसभा में मौजूद रहेंगे.

अमित शाह की सभा वैशाली गढ़ के खरौना मैदान में दोपहर 1 बजे होगी. यहां वे सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर जनता के समक्ष सरकार की स्थिति स्पष्ट करेंगे. बता दें कि सीएए के समर्थन को लेकर इससे पहले अमित शाह नई दिल्ली, जोधपुर, गांधीनगर और जबलपुर में सभाएं कर चुके हैं. इस जनसभा में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव भी संबोधित करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने दावा किया है कि वैशाली गढ़ में होने वाली सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे

दरअसल, सीएए व एनआरसी का विरोध करने वाले राजनीतिक दलों और संगठनों को जवाब देने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) और बीजेपी ने रणनीति बनाई. इसी कड़ी में सरकार के मंत्री और पार्टी के आला नेता देशभर में जनसभाएं कर जनता को नए कानून की बारीकियों से रूबरू करा रहे हैं. बता दें कि सीएए के समर्थन को लेकर इससे पहले अमित शाह नई दिल्ली, जोधपुर, गांधीनगर और जबलपुर में सभाएं कर चुके हैं. इसी सिलसिले में अमित शाह वैशाली आ रहे हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़