HomeCrimeजैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकी गिरफ्तार,गणतंत्र दिवस पर हमले की साजिश नाकाम

जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकी गिरफ्तार,गणतंत्र दिवस पर हमले की साजिश नाकाम

26 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में एक बड़ी आतंकी वारदात करने की साजिश रच रहे जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई में यह आतंकी श्रीनगर के हजरतबल इलाके से अरेस्ट किए गए हैं. पुलिस ने जैश के पांच सदस्यीय मॉडयूल को नेस्तनाबूद करते हुए विस्फोटकों से लैस एक जैकेट और रिमोट ट्रिंगल वाला बायोफेंग वॉकी टॉकी भी बरामद किया है. गिरफ्तार आंतकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है . पकड़े गए पांचों आतंकी श्रीनगर में बीते पांच माह के दौरान हुए विभिन्न ग्रेनेड हमलों में भी शामिल थे.

यह सभी आतंकी हजरतबल इलाके के रहने वाले हैं. इनकी पहचान एजाज अहमद शेख (38)पुत्र गुलाम अहमद शेख, उमर हमीद शेख(28) पुत्र अब्दुल हमीद शेख, इम्तियाज अहमद चिकला उर्फ इमरान (31) पुत्र मोहम्मद सिदीक चिकला, साहिल फारुक गोजरी पुत्र (26) फारुक अहमद गोजरी और नसीर अहमद मीर (25) पुत्र मोहम्मद अशरफ मीर के रूप में हुई है. एजाज पेशे से वाहन चालक है, जबकि उमर ठेला लगता है. इमरान की खेल सामग्री की दुकान है, नसीर का अपना कारोबार है और साहिल एक प्राइवेट फर्म में नौकरी करता है. पुलिस का कहना है कि इन्हीं आतंकियों ने 26 नवंबर को कश्मीर यूनिवर्सिटी के बाहर ग्रेनेड हमला किया था.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह सभी लोग घाटी में जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम कर रहे थे. पकड़े गए आतंकियों के घाटी में हुए दो ग्रेनेड अटैक की घटनाओं में भी शामिल होने की बात सामने आई है. सेंट्रल कश्मीर के डीआईजी वीके बिरदी के अनुसार जिस तरह से आतंकियों के पास से विस्फोटक बरामद हुआ है. उससे लगता है कि यह किसी बड़ी हमले की साजिश पहले से रच रहे थे. एजेंसियों के अधिकारी इन सभी से कड़ी पूछताछ कर रहे हैं और माना जा रहा है कि इन आतंकियों के पास से घाटी में हो रही आतंकी साजिशों की कुछ अहम जानकारियां मिल सकती हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़