KANPUR : यह मामला कानपुर के बर्रा थाना इलाके की है जहां पुलिस ने पत्रकारिता की आड़ में चल रहे जिस्म के धंधे का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने न्यूज़ पोर्टल की ऑफिस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 2 लड़कियों के साथ 4 कस्टमर को अरेस्ट कर लिया. पुलिस के मुताबिक कथित पत्रकारों के संरक्षण में यहां 8 महीने से जिस्म का धंधा चल रहा था.
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक न्यूज़ पोर्टल की ऑफिस चलाने के लिए किराये पर मकान लिया गया था. लेकिन उसमें न्यूज़ पोर्टल की ऑफिस की जगह सेक्स रैकेट का धंधा चलाया जा रहा था . एक ट्विटर यूजर की मदद से इस धंधे का बड़ा खुलासा किया गया. ट्विटर यूजर ने दलाल से व्हाट्सऐप पर बातचीत के स्क्रीन शॉट में लड़कियों की फोटो और उनके रेट तक पुलिस अधिकारियों को टैग करके ट्वीट किया. बर्रा पुलिस ने मेहरबान सिंह पुरवा स्थित डीपीएस स्कूल के पीछे रायपुरवा स्थित न्यूज़ पोर्टल की ऑफिस में छापेमारी कर बड़ा खुलासा किया .
गिरफ्तार लोगों में 2 लड़कियों के साथ संचालक नौबस्ता नई बस्ती निवासी मंगल प्रसाद पासवान, बर्रा आठ निवासी विमलेश तिवारी, दादा नगर साइट नंबर पांच निवासी मुन्ना सिंह और नौबस्ता हंसपुरम आवास विकास निवासी नीरेंद्र सिंह शामिल है. पुलिस के अनुसार संचालक मंगल ने अरुण कुमार से न्यूज पोर्टल के ऑफिस का संचालन करने के नाम पर उनका मकान किराये पर लिया था. पुलिस गिरफ्तार धंधेबाजों से पूछताछ कर रही है.