बिहार के कटिहार जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है जहां पर बीते दिनों एक अधेड़ ने नाबालिग छात्रा को स्कूल से लौटते समय झांसे में लेकर अगवा कर लिया. इसके बाद दो महीने तक कथित तौर पर उसने छात्रा के साथ रेप किया. जब अधेड़ का इतना से भी मन नहीं भरा तो वह नाबालिग को देह व्यापार के मंडी में बेचने जा रहा था, लेकिन समय रहते पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया. फिलहाल, बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, मामला कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र का है. आरोप है कि तीन बच्चों के पिता लखन पासवान स्कूल से लौटे वक्त लगभग दो महीने पहले इस नाबालिग छात्रा को अगवा कर अपने साथ बंगाल के सिलीगुड़ी लेकर चला गया था. लगभग दो महीने तक वहां पर उसने बच्ची के साथ रेप किया. फिर अपनी पत्नी के साथ मिल कर उसे देह व्यापार की मंडी में बेचने की कोशिश कर रहा था. मगर परिजनों की शिकायत के बाद कटिहार पुलिस के डर से आरोपी दम्पति बच्ची को कटिहार में किसी परिजन के पास छोड़ कर फरार हो गए. अब लड़की के परिजन पुलिस से जल्द न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.