छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पेंड्रीतराई की है. युवती ने अपनी सगाई की बात प्रेमी को बताई थी. सगाई की बात सुन वह सनक गया और आरोपी युवक ने युवती के दुपट्टे से ही उसका गला घोंट दिया. युवती का शव सोमवार सुबह गांव में पड़ा मिला था. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने इस वारदात का 24 घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार प्रेमी ने पूछताछ में हत्या की बात को स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के पेंड्रीतराई गांव में सोमवार सुबह एक युवती का शव मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में जब परिजनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि युवती का उसके मामा के गांव में रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग था. इस पर पुलिस ने दबिश देकर युवक रोशन साहू (20) को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की. इसके बाद पूरा मामला खुल गया. पुलिस ने आरोपी युवक रोशन साहू को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में रोशन ने बताया कि दो सालों से युवती के साथ उसका प्रेम संबंध चल रहा था. रविवार रात फोन करके युवती ने रोशन को मिलने के लिए बुलाया और अपनी सगाई की बात उसको बताई. इस पर रोशन ने नाराजगी जाहिर की तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि गुस्से में आए रोशन ने युवती के दुपट्टे से ही उसका गला घोंट दिया और हत्या कर दी. इसके बाद शव को वहीं छोड़कर भाग निकला.