राजद नेता तेजस्वी यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राजद और कांग्रेस साथ मिलकर दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. राजद-कांग्रेस का गठबंधन बिहार में मजबूत है और दिल्ली में भी हम एक साथ मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा है कि राजद ने यह फैसला लिया है कि दिल्ली चुनाव पार्टी लड़ेगी. इसके लिए पार्टी ने मनोज झा एवं कमरे आलम को दिल्ली का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. जल्द ही सीटों को लेकर समझौता हो जाएगा. कहा कि हम बिहार में साथ हैं और दिल्ली में भी अब एक साथ रहेंगे.
तेजस्वी ने कहा कि कांग्रेस से गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है. अगर होता है तो अच्छी बात है. राजद पहले भी दिल्ली में एक-दो सीट जीतती रही है. कांग्रेस के साथ केंद्र और बिहार में भी गठबंधन है. दिल्ली में भी होता है तो बेहतर हैं. सम्मान मिलेगा तो बात होगी. सीटों के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली में काफी बिहार के लोग रहते हैं. जिस जगहों पर राजद की जीत की संभावना होगी वहां पर दावा किया जाएगा. सीटों की संख्या पर कहा कि यह कांग्रेस से फाइनल बात करने के बाद ही साफ होगा. मनोज झा बात कर रहे हैं.
राजद नेता मनोज झा ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजद ने कांग्रेस से सात सीटों की मांग रखी है. इसे लेकर अगले दो दिनों में फैसला हो जाएगा. दिल्ली में राजद-कांग्रेस के गठबंधन पर दोनों दलों के बीच दो दौर की बातचीत हो चुकी है.