बिहार विधानसभा में एससी-एसटी रिजर्वेशन वाली सीटों के अवधि विस्तार के प्रस्ताव पर मुहर लगाने के लिए विधानमंडल की विशेष बैठक शुरू हो गई है. इस विशेष सत्र के दौरान संविधान के 126वें संशोधन विधेयक, 2019 पर लेकर विधानसभा में चर्चा चल रही है. चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि एससी-एसटी के लिए कोई स्थायी उपाय करना चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि सरकार के 126वें संशोधन विधेयक के साथ सब लोग हैं.
तेजस्वी यादव ने एनसीआर को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. विधानसभा में एससी एसटी रिजर्वेशन पर राजकीय संकल्प पर अपनी राय रखते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि चाहे उन्हें खून बहाना पड़े लेकिन किसी भी कीमत पर बिहार में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे. तेजस्वी ने इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से स्पष्ट वक्तव्य की मांग भी की है. तेजस्वी यादव ने एनआरसी के अलावे सीएए और एनपीआर पर भी निर्णायक लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है.
तेजस्वी यादव ने विधानसभा में कहा कि जिस तरह एससी एसटी आरक्षण के मुद्दे पर विशेष बैठक बुलाकर चर्चा की जा रही उसी तरह जातीय जनगणना के मामले पर भी सदन में विशेष चर्चा होनी चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि एससी एसटी कोटे के लिए 10 फीसदी आरक्षण को बढ़ाकर 20 फीसदी किया जाना चाहिए. साथ ही साथ 10 साल के अवधि विस्तार को भी लंबे समय तक बढ़ाया जाना चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि आज जिस तरह सीएए एनसीआर और एनपीआर के मुद्दे पर देश में हालात बने हुए हैं वह बेहद चिंताजनक है