HomeStateBiharबिहार के तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को मिली प्रोन्नति ,अपर पुलिस महानिदेशक...

बिहार के तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को मिली प्रोन्नति ,अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रमोशन

पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार के तीन सीनियर आईपीएस अफसर को एडीजी पद पर प्रोन्नति मिली है. 1995  बैच के तीनों वरिष्ठ अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक के पद से अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रमोशन मिला है.

विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी एस० रवीन्द्रन, पुलिस महानिरीक्षक आर० मलार विझी और आईजी जगमोहन को पुलिस महानिरीक्षक के पद से अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रोन्नति मिली है. बिहार गृह विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार कैडर के ये सभी तीनों सीनियर अफसर फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़