HomeStateBiharआरा कोर्ट बम ब्लास्ट के दोषी प्रमोद सिंह की हार्ट अटैक से...

आरा कोर्ट बम ब्लास्ट के दोषी प्रमोद सिंह की हार्ट अटैक से मौत

भोजपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां आरा कोर्ट बम ब्लास्ट के दोषी प्रमोद सिंह की मौत हो गई है. प्रमोद सिंह कोर्ट बम ब्लास्ट मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. बम ब्लास्ट मामले के अलावा भी उस पर कई अपराधिक मामले दर्ज थे.

बता दें कि आरा में 23 जनवरी 2015 को कोर्ट में हुए बम ब्लास्ट मामले में अदालत ने मुख्य दोषी लंबू शर्मा को फांसी की सजा सुनाई थी. लंबू के इशारे पर पेशी के दौरान नगीना देवी बम लेकर कोर्ट पहुंची थी. जैसे ही कैदी वाहन रुका तेज धमाका हुआ और शर्मा सहित दो कैदी फरार हो गए थे. नगीना देवी के चिथड़े घटनास्थल पर ही उड़ गए थे. कैदी सुरक्षा में तैनात भोजपुर पुलिस का जवान अमीत कुमार बम ब्लास्ट में जख्मी हो गया था.  इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. जिसमें कोर्ट ने 8 लोगों को दोषी करार किया था. जिसमें से एक की आज हार्ट अटैक से मौत हो गई.

आरा कोर्ट बम ब्लास्ट के दोषी प्रमोद सिंह सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव का रहने वाला था. आपको बता दें कि आरा कोर्ट में बम ब्लास्ट की घटना को प्रमोद सिंह ने ही अंजाम दिया था. कोर्ट परिसर से एक अपराधी को भगाने के लिए बड़ी साजिश रची गई थी.

ट्रेंडिंग न्यूज़