बिहार में 22- 24 जनवरी तक दवा दुकानदार हड़ताल पर रहेंगे. बिहार केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. दरअसल एसोसिएशन ने अपनी कई मांगों के समर्थन में यह हड़ताल बुलाई है. इस दौरान सभी तरह की थोक और खुदरा दवा की दुकानें बंद रहेंगी.
एसोसिएशन ने अपनी कई मांगों के समर्थन में यह हड़ताल बुलाई है. दवा दुकानों में फार्मासिस्ट की उपस्थिति और विभागीय निरीक्षण के दौरान तकनीकी गलतियों के नाम पर दवा दुकानदारों को प्रताड़ित करने का आरोप एसोसिएशन लगाते रहा है. इस मामले में एसोसिएशन ने सरकार के सामने मांग पत्र भी रखा था लेकिन उस पर फैसला नहीं होने के कारण हड़ताल का एलान किया गया है.
ऐसा पहली बार होगा कि एसोसिएशन की तरफ से स्ट्राइक के दौरान किसी भी आकस्मिक दवा की व्यवस्था नहीं की जाएगी एसोसिएशन ने इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिखकर जानकारी दे दी है. दवा दुकानों के स्ट्राइक का बिहार में व्यापक असर देखने को मिलेगा