HomeUncategorisedआगरा में बारात छोड़कर दुल्हा प्रेमिका के साथ हुआ फरार

आगरा में बारात छोड़कर दुल्हा प्रेमिका के साथ हुआ फरार

यूपी के आगरा से ताजा मामला सामने आया है जहां बारात से दुल्हा फरार हो गया . घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि निकाह के लिए पूरे नाचगान के साथ बारात जा रही थी. बाराती नाचगान कर रहे थे. बारात लड़की के दरवाजे के पास पहुंचने ही वाली थी कि  दुल्हा फरार हो गया. पता चला बीच रास्ते में उसकी प्रेमिका उसे मिल गई थी, जिसके साथ हो फरार हो गया है. जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. हालांकि इसी बीच एक युवक ने निकाह करने की बात कर लड़की के घरवालों की लाज रख ली.

घटना के संबंध में बताया गया है आगरा के बाह के रहने वाले व्यक्ति ने अपनी बेटी का रिश्ता भोपाल के युवक से तय किया था. शनिवार की रात निकाह होना था. युवक बरात लेकर आगरा तक पहुंचा. आगरा में बहाने से बस से उतरा और प्रेमिका के साथ भाग गया. इधर, बरात न आने पर शबनम के परिजनों ने पूछताछ की, तो घटना की जानकारी से उनके होश उड़ गए. मुश्किल में फंसे परिवार को कोई भी राह नहीं सूझ रही थी. तभी इटावा का युवक ने दुल्हन बनी युवती से निकाह का प्रस्ताव रखा.
 
 य़ुवक के प्रस्ताव पर लड़की के घरवाले तैयार हो गये.आनन-फानन में दोनों का निकाह कराया गया. हंसी-खुशी परिवार ने बेटी की विदाई की. 

ट्रेंडिंग न्यूज़