HomeCrimeगुस्साई महिला ने 14 साल की किशोरी पर एसिड फेंका , हालत...

गुस्साई महिला ने 14 साल की किशोरी पर एसिड फेंका , हालत गंभीर

लखनऊ : जिले के कैसरबाग इलाके में शुक्रवार को एक 14 साल की किशोरी पर पड़ोस की महिला ने एसिड फेंक दिया. इस हादसे में वह बुरी तरह झुलस गई जिसके बाद उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.  उधर एसिड फेंकने वाली महिला को उसके पति समेत पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. घटना कैसरबाग थाना क्षेत्र के घसियारी मंडी की है.

सीओ कैसरबाग संजीव सिन्हा ने बताया कि कैसरबाग थाना क्षेत्र में मछली मोहल्ला में घसियारी मंडी मोहल्ला है. यहां गुनगुन सोनकर 14 साल की बच्ची है, जो पढ़ाई के साथ ही घरेलू कामकाज भी करती है. उसके पड़ोस में रहने वाली आशा सोनकर नाम की महिला कारीगर से अपने चांदी के पायल साफ करवा रही थी.

उन्होंने बताया कि इसी दौरान आशा सोनकर और कारीगर के बीच झगड़ा हुआ और उसने कारीगर के थैले को उठाकर फेंक दिया. इस दौरान कारीगर के थैले में रखा एसिड गुनगुन सोनकर और एक-दो महिलाओं पर भी गिरा. गुनगुन को ज्यादा चोटें आई हैं. इस मामले में आशा सोनकर को हिरासत में लिया गया है. तहरीर प्राप्त होते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ट्रेंडिंग न्यूज़