HomeStateBiharगोपालगंज के डीएम की बड़ी लापरवाहीआयी सामने, कड़ाके की ठंड में जारी...

गोपालगंज के डीएम की बड़ी लापरवाहीआयी सामने, कड़ाके की ठंड में जारी कर दिया गर्मी की छुट्टी का फरमान

GOPALGANJ: बिहार के गोपालगंज में डीएम (District Magistrate) ने कड़ाके की ठंड के बीच स्कूलों में गर्मी की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है. डीएम के के इस अजीबो-गरीब आदेश से शिक्षा विभाग में जहां खलबली मच गई है, वहीं डीएम कार्यालय से जारी पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार, बिहार के अन्‍य जिलों की तरह गोपालगंज में डीएम के स्‍तर पर सर्दी व कनकनी को देखते हुए बच्‍चों की छुट्टी 12 जनवरी तक घोषित थी. अब इस छुट्टी को 14 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है, लेकिन जब डीएम कार्यालय से आदेश से संबंधित पत्र जारी हुआ तो हर कोई स्‍तब्‍ध रह गया.

डीएम के जारी पत्र में छुट्टी का जो कारण दिखाया गया है, वह काफी चौंकानेवाला ही नहीं है बल्कि वहां काम कर रहे कर्मचारियों की भी लापरवाही उजागर कर रही है. पत्र में छुट्टी का कारण सर्दी की जगह लू को दिखाया गया है, ज‍बकि लू गर्मी के मौसम में पड़ता है. 

लेटर में लिखा है कि लू के दौरान बच्चे स्कूल जाएंगे तो उनका स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा. इसलिए सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेगा. डीएम ने बकायदा इस पर साइन भी किया है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या गोपालगंज के डीएम साहब बिना पढ़ें कोई आदेश या पेपर साइन कर देते हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़