HomeStateJharkhandरांची में कार और बाइक में जोरदार टक्कर, 3 दोस्तों की मौत

रांची में कार और बाइक में जोरदार टक्कर, 3 दोस्तों की मौत

Ranchi: रविवार को रांची में नगड़ी थाना क्षेत्र के तिरिल आश्रम के पास कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई है, वहीं दुर्घटना में कार सवार ड्राइवर व एक महिला को भी चोटें आई हैं.

मृतकों की पहचान रिक्की उर्फ दशरथ मुंडा, राहुल गाड़ी और रवि उरांव पंडरा ओपी क्षेत्र निवासी के रूप में की गई हैं . बताया जा रहा है कि कार और बाइक दोनों ही तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण आमने-सामने की टक्कर हुई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तीनों युवक दोस्त थे और पल्सर बाइक से कही जा रहे थे. इस दौरान की जोरदार टक्कर हुई. घायलों को तुरंत  आसपास के लोग  हॉस्पिटल लेकर गए. लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वही, घटना की खबर सुनने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

वहीं इस हादसे में कार का ड्राइवर और सड़क किनारे जा रही एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई हैं. दोनों घायलों को रिम्स में भर्ती कराया गया है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार भी बुरी तरह से आगे से क्षतिग्रस्त हो गई है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़