हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एनएच-5 अचानक ग्लेशियर आ गया. बर्फ का पहाड़ अचानक सड़क पर देखकर यहां से गुजर रहे राहगीर और पर्यटक सहम गए. अचानक ग्लेशियर से बर्फ की बड़ी-बड़ी दीवारें पक्की सड़क पर फिसलते हुए आगे बढ़ने लगी, यह देख पर्यटकों ने आनन फानन में अपने वाहन मोड़कर पीछे भागने की राह पकड़ी. लेकिन इस दौरान आनन फानन में कई गाडि़यां फंस गईं. ग्लेशियर की करीब 10 फीट ऊंची और कई मीटर लंबी दीवार सड़क पर फिसलती रही.
गनीमत यह रही कि कोई पर्यटक इसमें हताहत नहीं हुआ. यह ग्लेशियर रिकांगपिओ से पीछे टिंकूनाला में गिरा था. शनिवार को ही सीमा सड़क संगठन ने मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें स्थानीय लोग पर्यटकों को पीछे हटने की चेतावनी दे रहे हैं. लेकिन बावजूद इसके कुछ पर्यटकों ने मनमानी की और ग्लेशियर में फंस गए. हालांकि खतरा भांपकर पर्यटक फाैरन वाहन से कूद गए, लेकिन उनके वाहन वहीं फंसे रहे.
11 जिलों में बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों में भारी बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विशेषज्ञों ने सोलन जिला को छोड़कर पूरे प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर कल यानी सोमवार को खास एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. मौसम का रुख 16 और 17 जनवरी को भी कड़ा रहेगा.
पर्यटकों के लिए एडवाइजरी
पर्यटन हब हिमाचल प्रदेश के दो जिलों शिमला और कुल्लू के प्रशासन ने पर्यटकों के लिए एवाइजरी जारी की है. प्रशासन ने मौसम विभाग कीचेतावनी को देखते हुए पर्यटन क्षेत्रों का रुख न करने की अपील की है. प्रशासन ने अपील की है कि मौसम साफ होने पर ही पर्यटक ऊंचाई वाले पर्यटन क्षेत्रों का रुख करें.
663 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण 663 सड़कें बंद पड़ी हैं. इन सड़कों को अभी बहाल नहीं किया सका था कि अब फिर से मौसम खराब हो गया है. भारी बर्फबारी के कारण 2646 विद्युत ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं. इस कारण कई गांव चार से पांच दिन से अंधेरे में हैं.