पटना से हटिया जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस की थर्ड एसी में गुरुवार की रात नवविवाहिता से छेड़खानी की गई. जसीडीह के पास चलती टे्रन में हुई घटना के बाद शिकायत के आधार पर धनबाद में आरोपित को रेल पुलिस ने पकड़ लिया. भुक्तभोगी महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की और उसे जसीडीह रेल थाना भेज दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
नवविवाहिता बिहार के हाथीदह स्टेशन पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस की थर्ड एसी कोच में सवार हुई थी. उनके साथ पति भी था और दोनों रांची जा रहे थे. कुछ देर बाद उनके पति अपनी सीट पर सो गए और महिला बैठी रही. इस बीच जसीडीह स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद थर्ड एसी में बैठे बेगूसराय के बीहट निवासी अभिषेक कुमार ने महिला के साथ छेडख़ानी शुरू कर दी.
इसे लेकर पीडि़ता के पति ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की, पर वह नहीं माना और उलटा धमकी देने लगा. मामले की जानकारी कोच में मौजूद टीटीई को दी गई. उन्होंने सुरक्षा बलों को इत्तला किया. इस बीच ट्रेन धनबाद पहुंच गई. ट्रेन रुकते ही आरोपित युवक को पकड़ लिया गया. घटना की लिखित शिकायत रेल थाना धनबाद को दिए जाने के बाद धनबाद पुलिस ने आरोपित को जसीडीह रेल पुलिस को सौंप दिया. जसीडीह रेल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया.