गोपालगंज जिले के हथुआ स्टेशन इलाके से बड़ी खबर आ रही है जहां गैंगवार में गैंगस्टर राजकुमार शर्मा को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया है. दो बाइक से आए चार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है . कई गोलियां लगने से राजकुमार शर्मा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए. सूचना पर पुलिस छानबीन के लिए पहुंच गई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है.
बताया जाता है कि मृतक कुछ दिनों से रैक प्वांइट पर गिट्टी का धंधा करने लगा था. मृतक गैंगस्टर का नाम राजकुमार शर्मा है, यह घटना वर्चस्व को लेकर हुई है. राजकुमार शर्मा पर सीवान में कई थानों में 2 दर्जन से अधिक लूट, हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज है. अभी ये बेल पर बाहर था. सीवान जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके के रामपुर का रहने वाला था. इधर कुछ दिनों से अपराध को छोड़ कर किसी धंधे में लगा हुआ था.
घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई है. पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया हत्या वर्चस्व को लेकर की गई प्रतीत होती है. मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.