बेगूसराय के मंसूरचक थाना क्षेत्र में चार अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर एक विवाहिता के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. जब महिला बाजार से घर लौट रही थी तभी चार मनचलों ने खेत में ले जाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित महिला के मुताबिक तीन जनवरी की शाम वो बाजार से सब्जी खरीद कर घर लौट रही थी. इस दौरान चारों आरोपियों ने उसे हथियार के बल पर अगवा कर लिया और सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया . महिला का आरोप है कि आरोपियों ने शाम पांच बजे से तड़के तीन बजे तक उसे बंधक बनाकर रखा, इस दौरान उन सभी ने दो जगहों पर ले जाकर उसके साथ गलत काम किया.
बदमाशों ने महिला से इस घटना का जिक्र किसी से करने पर जान से मारने की धमकी दी. महिला ने बाहर मजदूरी कर रहे अपने पति को इसकी सूचना दी. इसके पति ने उसे आने तक चुप रहने को कहा. पति के आने के बाद पीड़िता ने 6 दिन बाद मंसूरचक थाने में दशरथपुर किशुन टोल निवासी धीरज, अजय ,सोनू और राजन पर दुष्कर्म का प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है . इन सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.