HomeCrimeचरस तस्कर अब महिलाओं से करा रहे तस्करी, साल भर में 26...

चरस तस्कर अब महिलाओं से करा रहे तस्करी, साल भर में 26 महिलाएं पकड़ी जा चुकीं

कुल्लू पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप मेंं 29 महिलाओं को एक साल के भीतर गिरफ्तार किया हैइन महिलाओं में 10 कुल्लू की रहने वाली हैं, जबकि 6 महिलाएं ऐसी है जो जिले से बाहर या दूसरे राज्यों से संबंध रखती है. नेपाल की 13 महिलाएं हैं.

जिस तरह से नेपाल से चरस कुल्लू और मनाली लाई जा रही है, उससे इससे जुड़े किसी बड़े गिरोह से भी इंकार नहीं किया जा सकता. कुल्लू पुलिस के अनुसार ये आंकड़ा साल 2019 के हैं. इससे पहले महिलाओं की ऐसी तस्करी में संलिप्तता कम देखी गई थी. अब चरस माफियाओं ने अब महिलाओं काे अपनी ढाल बनाना शुरू कर दिया है.


नेपाल से आ रही है चरस

कुल्लू के मलाणा की चरस को मलाणा क्रीम के नाम से बेचा जाता है और इसकी काफी डिमांड होती है. ऐसे में नेपाल से चरस की तस्करी कर नेपाली महिलाएं एवं पुरुष कुल्लू और मनाली की ओर लाते हैं. यहां इस चरस को मलाणा क्रीम के नाम पर बेचा जाता है. हाल ही में दो महिलाओं को बजौरा के पास 15 किलो 400 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था. यह चरस भी नेपाल से लाई गई थी और नए साल के जश्न के दौरान मणिकर्ण घाटी के कसोल में बेचा जाना था.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि वर्ष 2019 में चरस तस्करी में संलिप्त 29 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह आंकड़ा काफी हैरान करने वाला है. चरस तस्करी करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा.

ट्रेंडिंग न्यूज़