मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र के सहोड़ा टोला के रहने वाले छात्र ने गुरुवार की दोपहर अपने कमरे में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. वह जीरोमाइल-सबौर रोड स्थित रानी तालाब के पास सेंट्रल जेल में तैनात डॉ. कुमार अनु के क्लीनिक के ऊपर वाले कमरे में रहता था.
मरने वाले की पहचान बंटी कुमार (14 वर्ष) पुत्र बेचन पासवान के रूप में हुई है. वह तीन जुलाई 2019 से अपने बड़े भाई नयन के कहने पर यहां लालबाग में अमित कुमार के कोचिंग में पढ़ता था. नयन ने इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. शाम को जब मधेपुरा से परिजन पहुंचे, उसके बाद उनकी मौजूदगी में पुलिस ने गैस कटर से खिड़की का छड़ काटकर बंद दरवाजा खोला और शव को पंखे से उतरवाया.
आई लव यू भाई, मुझे माफ कर दीजिएगा
पुलिस ने कमरे से एक कॉपी बरामद की है. उसमें दो पन्ने पर जगह-जगह लिखा था कि मेरी मौत के पीछे किसी का हाथ नहीं है. आई लव यू भाई, मुझे माफ कर दीजिएगा. पुलिस ने नयन से भी पूछताछ की. वहीं बड़ा भाई मिथिलेश पासवान कुछ भी नहीं बता पाया. जिस मकान में यह घटना घटी है, वह मकान फतेहपुर के हंसनी यादव की है. डॉ. कुमार अनु के कंपाउंडर नीतीन कुमार मुकेश, बंटी के बड़े भाई नयन का दोस्त है. नयन के कहने पर नीतीन और बंटी एक ही कमरे में रहते थे.