HomeInternationalजुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में धमाका; पुलिस अधिकारी समेत 10...

जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में धमाका; पुलिस अधिकारी समेत 10 की मौत, 13 घायल

इस्लामाबाद : क्वेटा के घौसाबाद इलाके में शुक्रवार को हुए बम धमाके में एक पुलिस अधिकारी समेत 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 घायल हो गए. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धमाका मगरीब की नमाज के वक्त हुआ. मृतकों में डीएसपी अमानुल्ला भी शामिल हैं. बलूचिस्तान के आईजी अमजद भट्‌ट ने बताया कि घायलों की मदद की जा रही है. पुलिस ने राहतकार्य शुरू कर दिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जे.कमाल खान ने धमाके की निंदा की. उन्होंने पुलिस को घटना के संबंध में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए.

ट्रेंडिंग न्यूज़