HomeBusinessकारों की बिक्री दिसंबर में 8.4% घटकर 1 लाख 42 हजार 126...

कारों की बिक्री दिसंबर में 8.4% घटकर 1 लाख 42 हजार 126 यूनिट रह गई

यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री दिसंबर में 1.24% घटकर 2 लाख 35 हजार 786 यूनिट रह गई. दिसंबर 2018 में 2 लाख 38 हजार 753 वाहन बिके थे. कारों की बिक्री में 8.4% गिरावट आई. पिछले महीने 1 लाख 42 हजार 126 कारें बिकी थीं. दिसंबर 2018 में यह आंकड़ा 1 लाख 55 हजार 159 यूनिट था. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबिल मैन्युफैक्चर्स (एसआईएएम) ने शुक्रवार को आंकड़े जारी किए.

वाहनदिसंबर 2018 में बिक्री (यूनिट)दिसंबर 2019 में बिक्री (यूनिट)कमी
मोटरसाईकिल7,93,0426,97,81912.01%
दोपहिया (कुल)12,59,00710,50,03816.6%

कमर्शियल वाहनों की बिक्री 12.32% घटकर 66,622 यूनिट रह गई. सभी श्रेणियों में वाहनों की कुल बिक्री में 13.08% कमी आई. यह 16 लाख 17 हजार 398 यूनिट (दिसंबर 2018) के मुकाबले 14 लाख 5 हजार 776 यूनिट रही.

2019 में वाहन बिक्री 13.77% घटी

पूरे साल (2019) में यात्री वाहनों की बिक्री 12.75% घट गई. पिछले साल कुल 29 लाख 62 हजार 52 वाहन (पैसेंजर) बिके. 2018 में यह आंकड़ा 33 लाख 94 हजार 790 यूनिट था. सभी श्रेणियों में वाहनों की कुल बिक्री में 13.77% कमी आई. यह 2 करोड़ 67 लाख 58 हजार 787 यूनिट के मुकाबले 2 करोड़ 30 लाख 73 हजार 438 यूनिट रह गई.

ट्रेंडिंग न्यूज़