HomeCrimeमुजफ्फरपुर में रिटायर्ड निबंधक महानिरीक्षक और उनकी पत्नी की हथाैड़े से मार...

मुजफ्फरपुर में रिटायर्ड निबंधक महानिरीक्षक और उनकी पत्नी की हथाैड़े से मार के हत्या

मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा चाैक स्थित घर में रिटायर्ड निबंधक महानिरीक्षक अजय कुमार शर्मा (66) व उनकी पत्नी रेणु शर्मा (60) के सिर काे हथाैड़े से कूच कर हत्या कर दी गई. बुधवार की दाेपहर 12 बजे के करीब पति-पत्नी का शव घर में खून से लथ-पथ मिला. हत्या के बाद अलमीरा खाेल कर कीमती समान व कागजात भी लूट लिए गए. घटना के बाद लूटी गई स्कूटी कांटी के रेपुरा हाईस्कूल के निकट से लावारिस हालत में मिली. अजय मुजफ्फरपुर डीडीसी उज्जवल कुमार सिंह के बहनोई, छपरा एसपी हरि किशाेर राय व सीतामढ़ी के पीपी अरुण कुमार सिंह के करीबी रिश्तेदार हैं.

अजय शर्मा की चार बेटियां है, जिनमें तीन की शादी हाे चुकी है. एक बेटी मंगलाैर में पढ़ाई कर रही है. उसकी शादी हाेने वाली है. सुबह में जब बेटियों ने पापा-मम्मी के माेबाइल पर फोन किया ताे काॅल रिसीव नहीं हुआ. बार-बार फोन नहीं उठाने पर बेटी ने पड़ाेसी के यहां फोन किया. पड़ाेसी ने जब देखा ताे मेन गेट सटा हुआ था. फिर पड़ाेसी ने मुजफ्फरपुर डीडीसी काे जानकारी दी. डीडीसी पहुंचे और गेट के अंदर पहुंचे ताे खून देख हतप्रभ रह गए. फर्श पर बहन रेणु शर्मा व बेड पर बहनाेई अजय कुमार शर्मा के शव पड़े थे.  

एफएसएल टीम ने लिए सैंपल, हत्या की आशंका 
पुलिस का मानना है कि पति-पत्नी की हत्या मंगलवार की आधी रात के बाद की गई. बुजुर्ग दंपती बिना किसी जान-पहचान के व्यक्ति के पहुंचे दरवाजा नहीं खाेले हाेंगे. इसके बाद अपराधियों ने कब्जे में लेकर वारदात काे अंजाम दिया. एफएसएल की टीम ने सैंपल लिए. डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली गई.

ट्रेंडिंग न्यूज़