HomeCrime70 हजार प्रतिमाह पेंशन का मैसेज भेज रहे साइबर क्रिमिनल, लिंक ओपन...

70 हजार प्रतिमाह पेंशन का मैसेज भेज रहे साइबर क्रिमिनल, लिंक ओपन करते ही खाली हो रहे अकाउंट

प्रधानमंत्री जन धन योजना के नाम पर साइबर ठग लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. इस योजना को आधार बनाकर साइबर ठग लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेज रहे हैं. इसके नीचे लिंक दिया हुआ होता है, जिसे खेलते ही मोबाइल हैक हो जाता है. इसके बाद ठग डाटा चुराकर संबंधित का अकाउंट खाली कर देते हैं. ऐसे कई मामलों की शिकायत पुलिस तक पहुंच रही है. मोहाली डिस्ट्रिक्ट साइबर सेल के पास भी शिकायतें आ रही है.

देखकर लगता है सरकारी एजेंसी से मैसेज आया

ठग जो मैसेज ग्राहक के मोबाइल पर सैंड करते हैं पहली नजर में देखकर ऐसा लगता है कि मानो किसी सरकारी एजेंसी ने मैसेज भेजा है. इसमें लिखा होता है मुबारक हो आपकी 70 हजार प्रतिमाह पेंशन कंफर्म हो गई है. अपनी डिटेल को वेरिफाई करें और इस लाइन के नीचे लिंक होता है. उसमें आपकी सारी पर्सनल डिटेल होती है और यदि आप इस लिंक को ओपन करोगे तो इस दौरान आपका मोबाइल हैक हो जाएगा.

जब तक आप कुछ समझ पाओगे, आपका अकाउंट हो जाएगा खाली

आपको कोई मैसेज या फोन नहीं आएगा क्योंकि हैक होने के कारण ठग के मोबाइल पर वह सारा कुछ होगा. ठग आपके बैंक अकाउंट को खाली कर देगें और बैंक द्वारा पूछा जाने वाला ओटीपी नंबर भी ठग को ही आएगा. आप सोच भी नहीं सकते कि चंद सैकेंडस में आपके अकाउंट में पडा सारा पैसे ठग के अकाउंट में ट्रांसफर हो गए.

साइबर सेल डीएसपी रुपिंदरदीप कौर सोही ने बताया- साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए नए-नए पैंतरे यूज करते हैं. इसलिए कोई ऐसा मैसेज आए तो उसको तुरंत डिलीट कर दें. अकसर होता है कि घर में मोबाइल कई सदस्य यूज कर लेते हैं ऐसे में मैसेज ओपन कर लें तो उसका नुकसान हो सकता है.

ऑनलाइन ठगी करने के मामले में गिरफ्तार धर्मेंदर और सोनू से साइबर से एक अन्य सिम बरामद किया है. इस सिम से ही ठगी करने वाले सिम को एक्टिवेट किया गया था. सिम धर्मेंदर ने अपने पास रखा हुआ था. दरअसल पुलिस ने आरोपियों के पास से पूछताछ की थी. साइबर सेल ने आरोपियों को कोर्ट मे पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ट्रेंडिंग न्यूज़