HomeCrimeसूरत में सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग के बीच स्कूल...

सूरत में सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग के बीच स्कूल बस के ड्राइवर-कंडक्टर ने 26 बच्चों को सुरक्षित निकाला

 गुजरात के सूरत में गुरुवार को एलपीजी सिलेंडर लेकर जा रहा मिनी ट्रक आगे चल रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया. इसके बाद मिनी ट्रक में आग लग गई और एक-एक करके 27 सिलेंडर ब्लास्ट हुए. इस घटना में डिवाइडर के दूसरी ओर से गुजर रही स्कूल बस फंस गई. बस में 26 बच्चे मौजूद थे. हालांकि, बस के ड्राइवर और कंडक्टर के साहस और समझदारी से सिलेंडरों में धमाके होने से पहले ही बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

जिस सड़क पर सिलेंडर भरे ट्रक की दूसरे ट्रक से टक्कर हुई, उसी पर डिवाइडर के दूसरी तरफ रेडियंट इंटरनेशनल स्कूूूल की बस गुजर रही थी. तभी रांग साइड से आता ट्रक बस से टकरा गया. इससे बस का रास्ता बंद हाे गया. तब बस के ड्राइवर आनंद पटेल और कंडक्टर रमेश पटेल ने एक-एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला. जब सभी बच्चे सुरक्षित बाहर आ गए, तब गैस सिलेंडर फटने लगे.
 

एक तरफ आग, तो दूसरी तरफ बस का एक्सीडेंट

  • बस ड्राइवर आनंद पटेल ने बताया, ‘रोज की तरह वे ओलपाड से बच्चों को लेकर जा रहे थे. तभी मासमा के पास रोड पर डिवाइडर के दूसरी ओर एक ट्रक के केबिन में आग लग गई. हम अपनी साइड पर सुरक्षित आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान अचानक ही सीमेंट से भरा एक ट्रक रांग साइड से हमारी ओर आता दिखाई दिया. मैंने जोर से ब्रेक लगाया, लेकिन उसके बाद भी हमारी बस सामने से आते ट्रक से टकरा गई.’
  • ‘हम लोग काफी मुश्किल में थे. हमारी बस को टक्कर मारकर ट्रक का ड्राइवर भाग गया था. हम डिवाइडर के उस पार सिलेंडर से भरे ट्रक को देख रहे थे, जिसकी आग लगातार भीषण हो रही थी. हमारी बस आगे जाने की स्थिति में नहीं थी. हम सब सुरक्षित थे, पर सिलेंडर वाले ट्रक की आग ने हमें डरा दिया था. तब हमने एक-एक बच्चे को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने पर काम करना शुरू कर दिया. सभी बच्चों को उतारकर हम उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गए. इस काम में कंडक्टर रमेश पटेल ने भी मदद की. जब सभी बच्चे बाहर आ गए तभी हमारी बस पर एक सिलेंडर आकर गिरा और हमारी बस में आग लग गई.’
     

दोनों बहादुरों का सम्मान होगा
रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर कौशिक भाई सोनाणी ने बताया कि आनंद पटेल और रमेश पटेले ने जिस बहादुरी से बच्चों को बचाया, उसे देखते हुए स्कूल और बच्चों का परिवार उनका आभार मानता है. हमने तय किया है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा दोनों बहादुरों का सम्मान करेगा.

ट्रेंडिंग न्यूज़