HomeCrimeजयपुर में महिला की चाकू से गला रेतकर हत्या, 2 साल के...

जयपुर में महिला की चाकू से गला रेतकर हत्या, 2 साल के बेटे को भी किया अगवा

जयपुर शहर के प्रताप नगर इलाके में मंगलवार शाम को एक महिला की चाकू से गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है. वारदात में शामिल हत्यारा घर में महिला के साथ मौजूद 2 साल के बेटे को भी अगवा कर ले भागा. क्योंकि हत्या का पता चलने पर मौके पर परिजन और पुलिस जब पहुंचे. तब फ्लैट में बैड पर महिला का शव पड़ा था. लेकिन मासूम बेटा गायब था.

घटनास्थल पर पुलिस को एक घरेलू चाकू और रस्सी पड़ी मिली है. वहीं, खून से सना एक टेडीबीयर भी मिला है. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है. साथ ही, डीसीपी पूर्व राहुल जैन व एडिशनल डीसीपी मनोज चौधरी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को मोर्चरी पहुंचाया है. वहीं, मासूम बच्चे की तलाश शुरु कर दी है. इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है.

पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतका की शिनाख्त 30 वर्षीया श्वेता तिवाड़ी के रूप में हुई है. वह अपने पति रोहित तिवाड़ी व दो साल के मासूम बेटे शिवम के साथ प्रताप नगर इलाके में सेक्टर 26 स्थित यूनिक टॉवर में ब्लॉक आई, फ्लैट संख्या 103 में रह रहे थे. मंगलवार को रोहित घर से बाहर गया हुआ था. वहीं, श्वेता और उनका बेटा शिवम घर पर अकेले थे. शाम करीब 7 बजे रोहित घर पहुंचा. तब दरवाजा खुला मिला.

भीतर आवाज देने पर कोई नहीं नजर आया. तब कमरे में जाकर देखने पर श्वेता बैड पर पड़ी थी. नजदीक चाकू पड़ा था. उसका गला रेता हुआ था. चेहरा खून से लथपथ नजर आया. वहीं, फ्लैट में उनका मासूम बेटा शिवम भी नजर नहीं आया.तब हत्या का पता चलने पर आसपास के लोग इकट्‌ठा हो गए. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद जांच शुरु कर दी गई. फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है. पुलिस का मानना है कि वारदात में किसी परिचित का हाथ है.

ट्रेंडिंग न्यूज़