HomeCrimeप्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की धारदार हथियार से...

प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की धारदार हथियार से हत्या

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित सोरांव क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. यहां पर एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मरने वालों में एक महिला, दो बच्चे और दो पुरुष शामिल हैं. रविवार की सुबह पड़ोसियों की सूचना पर वारदात की पुलिस को जानकारी हुई.

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रयागराज एसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के पीआरओ द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, विजयशंकर तिवारी समेत उनके परिवार के पांच लोगों की हत्या की गई है. घर का मुख्य दरवाजा बंद है. हत्यारों ने पीछे वाले गेट से एंट्री ली थी. इसके साथ ही घर में मौजूद भारी चीजों जैसे कि सिलबट्टे आदि से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. हत्या में इस्तेमाल सभी चीजें वारदात वाली जगह पर ही मिली हैं. आईजी, एसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़