रवीना टंडन, फराह खान और भारती सिंह ईसाई धर्म के खिलाफ अपशब्द कहने की वजह से कॉन्ट्रोवर्सी में हैं. तीनों की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं क्योंकि इन तीनों के खिलाफ एक और मामला दर्ज हो गया है. बता दें कि रूपनगर में 28 दिसंबर को आल इंडिया क्रिश्चयन वेलफेयर फ्रंट द्वारा रूपनगर में रोष प्रदर्शन किया गया था और इसके बाद इन तीनों के खिलाफ कार्रवाई की अपील की गई थी. इसके बाद थाना सिट रूपनगर में तीनों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में 295 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.
इससे पहले तीनों के खिलाफी अमृतसर जिले के अजनाला में भी केस दर्ज किया गया था.
रवीना-फराह ने मांगी माफी
रवीना ने वीडियो का लिंक शेयर करते हुए ट्वीट किया था, ‘प्लीज इस लिंक को मत देखिए. मैंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा जिसे किसी धर्म का अपमान करना कहा जाए. हम तीनों (फराह, रवीना और भारती) की किसी को भी आहत करने की मंशा नहीं थी, लेकिन अगर हमसे ऐसा हो गया, तो हम दिल से माफी मांगते हैं.
वहीं फराह ने ट्वीट किया था, ‘मुझे दुख है कि मेरे शो के एक एपिसोड से कुछ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. मैं हर धर्म का सम्मान करती हूं और किसी का भी अपमान करने का मेरा कोई इरादा कभी नहीं था. मेरी पूरी टीम, रवीना टंडन, भारती सिंह और मेरी तरफ से सभी को सॉरी.’