HomePoliticsपटना की सड़कों पर आगामी चुनाव के लिए JDU ने 'हिसाब दो...

पटना की सड़कों पर आगामी चुनाव के लिए JDU ने ‘हिसाब दो हिसाब लो’ का लगाया पोस्टर

इस साल बिहार में विधानसभा का चुनाव होगा. चुनावी साल में प्रवेश करते ही बिहार में एक बार फिर पोस्टर वॉर शुरू हो गया है.चुनाव को देखते हुए जेडीयू ने अपना लाइन तय कर लिया है.जेडीयू ने पोस्टर जारी करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लाइन सेट कर लिया है. यह पोस्टर पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसमें 15 साल बनाम 15 साल का हिसाब-किताब मांगा और दिया जा रहा है. पोस्टर के जरिए आरजेडी के 15 साल के शासनकाल की याद दिलाते हुए उसका हिसाब-किताब मांगा जा रहा है वहीं जेडीयू अपने 15 साल के शासन का लेखा-जोखा पोस्टर के जरिए दे रहा है.

पोस्टर में एक तरफ लालू-राबड़ी को बात करते हुए दिखाया गया है और पीछे में लालटेन की लौ दिख रही है. साथ ही पोस्टर में गोली-बंदूक और खून खराबे का चित्रण और चारा घोटाला से लेकर बंदूकों के साये में जिंदगी, खस्ता हाल सड़क इन सब को लालू राज का देन बताया गया है यानि पोस्टर के जरिए जंगल राज की याद दिलाने की कोशिश की गयी है . वहीं पोस्टर में दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार हाथ जोड़े बिहार में पिछले 15 साल के कथित सुशासन का हवाला देते हुए दिख रहे हैं.तस्वीरों के जरिए अच्छी सड़क, बिजली, महिलाओं का सम्मान ये सब बातें तस्वीरों के माध्यम से बताई गई हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले भी जेडीयू 15 साल बनाम 15 साल के एजेंडे को लेकर पोस्टर जारी कर चुका है. जेडीयू के लगातार इस पोस्टरवार से यह समझा जा रहा है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी इसी मुद्दे को सेट कर चुनाव में उतरेगी.

ट्रेंडिंग न्यूज़