पटना के श्रीकृष्णापुरी थाने के राजापुर पुल के सब्जी मंडी के समीप मंगलवार की रात जलेबी का रस शर्ट पर गिरने से गुस्साये युवक ने छात्र रिशू राज को गोली मार दी. गोली उसके दायें बांह में लगी. इसी बीच गश्ती कर रहे सचिवालय डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर पहुंच गये और गोली की आवाज सुन कर रुके.
जब माजरा समझ में आया तो डीएसपी के बॉडीगार्ड ने खदेड़ कर फायरिंग करने वाले युवक गोपाल को पकड़ लिया. उसके पास से देशी पिस्तौल व कारतूस बरामद किया गया है. गोपाल राजापुर मैनपुरा का रहने वाला है और शराब के नशे में धुत था. श्रीकृष्णापुरी थाने में उसके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम व हत्या के प्रयास के तहत दो अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है. रिशू मूल रूप से सिवान के बरैहिया का रहने वाला है. लेकिन पटना में मैनपुरा में किराये का कमरा लेकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करता है.
तीन दोस्तों के साथ छात्र खा रहा था जलेबी : बताया जाता है कि रिशू राज अपने तीन दोस्तों के साथ राजापुर पुल सब्जी मंडी में जलेबी खा रहा था. इसी बीच गोपाल नशे में धुत हो कर पहुंचा और टकरा गया.
जिसके कारण जलेबी का रस गोपाल जी के शर्ट पर गिर गया. इसके बाद उसने गुस्से में आ कर रिशू राज पर फायरिंग कर दी. गोली रिशू के दायें बांह में लगी. इसके बाद उसने दूसरा फायर करना चाहा. लेकिन गोली फायर नहीं हुई. इसी बीच पुलिस टीम पहुंच गयी और उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया.