बिहार सरकार के मंत्रियों ने मंगलवार की देर रात 2019 के लिए अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक कर दिया है. इस ब्योरे के अनुसार राज्य सरकार के मंत्रियों से अधिक उनकी पत्नी के एकाउंट में कैश पैसा है. पढ़ें किस मंत्री के पास है कितनी संपत्ति.
नंदकिशोर यादव एक करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक
राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के पास कुल एक करोड़ की संपत्ति है. उनके पास 1991 में पांच हजार रुपये में खरीदी गयी बजाज सुपर स्कूटर है. नकद 14 हजार दो सौ रुपये है. जबकि, बैंकों में करीब 40 लाख रुपये जमा हैं. चार लाख 35 हजार की एनएससी है. सौ ग्राम सोना और तीन सौ ग्राम चांदी के गहने हैं. कुल मिला कर 45.66 लाख की अचल और 55.90 लाख की चल संपत्ति है. इसमें पटना सिटी के इलाके में नौ लाख 90 हजार रुपये की पुश्तैनी मकान है. कौटिल्या नगर में जो मकान है उसकी कीमत करीब 45 लाख रुपये है.
विनोद नारायण झा बैंक में 35 लाख, नकद साढ़े 14 हजार पहली बार मंत्री बने भाजपा नेता विनोद नारायण झा के पास नकद साढ़े 14 हजार रुपये हैं. पत्नी के पास नौ हजार रुपये हैं. बैंकों में 40 लाख रुपये जमा हैं. दो लाख 39 हजार रुपये की करीब एसबीआइ पालिसी है. झा के पास एक स्कार्पियो है. झा परिवार के पास 12 तोला सोना है और करीब 20 तोला चांदी के गहने हैं. झा के पास पटना के एसके पुरी मुहल्ले में एक फ्लैट है, जिसकी कीमत चालीस लाख रुपये है. पत्नी के नाम नोएडा में एक फ्लैट है जिसकी कीमत 56 लाख रुपये है. 2019-20 में फाइल रिटर्न में अपनी आमदनी पांच लाख 56 हजार एक सौ रुपये दर्शाया है.
श्याम रजक गाड़ियों के शौकीन हैं, पत्नी अधिक धनवान उद्योग मंत्री श्याम रजक गाड़ियों के शौकीन हैं. उनके पास होंडा सिटी कार और दो स्कार्पियो है. पत्नी के पास टाटा सफारी है. रजक के पास 1.20 करोड़ और पत्नी के नाम 93 लाख की संपत्ति है. नकद के मामले में पत्नी अधिक धनवान हैं. इनके पास नकद 1.10 लाख व पत्नी के पास 1.90 लाख रुपये हैं. बैंक बैलेंस में भी पत्नी आगे हैं. पत्नी के नाम पचास लाख का कर्ज है. रजक के पास 15.42 लाख का सोना है और पत्नी के नाम 17.85 लाख का जेवर है. खेतीहर जमीन पास नहीं है. लोहानीपुर में एक मकान है. दानापुर में 5 कट्टा जमीन है, जिसकी कीमत 82 लाख है.
बृजकिशोर बिंद सबसे गरीब मंत्री, हाथ में महज 37 हजार खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री बृजकिशोर बिंद नीतीश सरकार के सबसे कम पैसे वाले मंत्री हैं. कैबिनेट विभाग के बेवसाइट पर जारी उनकी संपत्ति के ब्योरे के मुताबिक उनके पास बैंकों में करीब 37 लाख 27 हजर रुपये जमा है. पत्नी के नाम छह लाख 73 हजार रुपये जमा हैं. इनके पास एक स्कार्पियो और एक बोलेरो गाड़ी है. गाड़ी खरीद का साढ़े आठ लाख कर्ज भी है. इनके पास 77 हजार रुपये मूल्य का सोना और पत्नी के पास 70 हजार रुपये की कीमत के जेवर हैं. इनके पास खेतिहर जमीन भी है. पत्नी के पास 30 लाख रुपये की जमीन है.
केएन वर्मा जर्मन बंदूक के शौकीन शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री केएन वर्मा के पास एक जर्मन बंदूक है. कर्ज से स्कार्पियो खरीदी है. इनके पास 82 हजार और पत्नी के पास 55 हजार नकद है. बैंकों में करीब 23 लाख जमा हैं. छह लाख फिक्स हैं. 40 लाख का पटना में मकान है. 55 लाख की खेतिहर जमीन है. पत्नी के पास जहानाबाद में 18 लाख का आवासीय प्लाट है. पत्नी के पास आठ लाख 22 हजार रुपये के जेवर है.
बीमा भारती तीन बड़ी गािड़यों की मालकिन गन्ना मंत्री बीमा भारती के पास नकद साठ हजार रुपये है. इनके पति अवधेश मंडल के पास नकद एक लाख 20 रुपये हैं. बैंकों में बीमा भारती के नाम पांच लाख 59 हजर रुपये जमा हैंं. बीमा भारती के पास तीन बड़ी गाड़ियां हैं. छह लाख रुपये का कर्ज भी है. पति-पत्नी के पास 720 ग्राम सोना है. पति के पास एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल, ट्रैकटर और मारूति कार है.
कपिलदेव कामत के हाथ में बस 35 हजार पंचायती राज मंत्री कपिल देव कामत के पास 35 हजार रुपये कैश है, जबकि पत्नी के पास कैश नहीं हैं. मंत्री ने पांच बैंक खातों में करीब 44 लाख रुपये हैं. पत्नी के पास तीन खातों में 1.06 लाख जमा है. मंत्री के पास एक टवेरा व एक स्कार्पियो, 340 ग्राम सोना और पत्नी के पास 140 ग्राम सोना और तीन किलो चांदी है. मंत्री के पास दस लाख की कीमत वाला एक घर है.
रामसेवक सिंह एक करोड़ से अधिक अचल संपत्ति समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह के पास सबसे अधिक 1.34 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उनके पास निवेश, सोना,चांदी, वाहन और बीमा को लेकर कुल 36.43 लाख की चल संपत्ति हैं. उनकी पत्नी के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. पत्नी के पास पांच लाख तीन हजार जबकि परिवार के निर्भर सदस्य के पास पांच लाख 48 हजार की चल संपत्ति है.
विनोद सिंह के पास मार्शल से लेकर फार्चुनर तक पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह के पास मार्शल, स्कॉर्पियो, मारुति व फार्चुनर है. सात हजार के गहने हैं जबकि पत्नी के पास 56 हजार के गहने हैं. मंत्री के पास 4.48 चार लाख की खेतिहर जमीन हैं. उनके पास 60 लाख का मकान है. विभिन्न बैंकों में मंत्री ने 29 लाख जमा कराया है तो उनकी पत्नी ने 50 हजार निवेश कराया है.
जय कुमार सिंह राइफल व पिस्टल के शौकीन विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जय कुमार सिंह हथियारों के शौकीन हैं. उनके पास एक रिवॉल्वर और एक राइफल है. उनके पास खेती की जमीन नहीं हैं. उनके पास तीन लाख 21 हजार की चल संपत्ति है जबकि पत्नी के पास 14.14 लाख की चल संपत्ति है. मंत्री के पास गैर कृषि भूमि के रूप में 53 लाख की संपत्ति है. मंत्री के ऊपर कुल 31 लाख 84 हजार कर्ज है.
राणा रणधीर एक राइफल और एक रिवाल्वर भी है सहकारिता मंत्री राणा रणधीर के पास एक लाख रुपये कैश है. एक स्कार्पियो, एक सफारी गाड़ी है. उनके पास 5.25 लाख रुपये की कीमत वाला 105 ग्राम सोना है. 75 हजार की एक राइफल और एक लाख की रिवाल्वर है. 13 लाख रुपये कीमत वाल बांड है. 50 हजार की चल संपत्ति है. मात्र 24 लाख की कीमत वाला पटना में एक जमीन का प्लाट है.
महेश्वर हजारी पत्नी के पास है अधिक अचल संपत्ति योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी के पास जहां 1.01 करोड़ की अचल संपत्ति है तो उनकी पत्नी के पास 2.48 करोड़ की अचल संपत्ति है. उनको व्यवसाय और किराये से सालाना 28.38 लाख की आय है तो खेती से 3.31 लाख की आय हुई है. अन्य स्रोतों से 15.64 लाख की आय हैं. हजारी के पास 80.79 लाख तो पत्नी के पास 45.18 लाख की चल संपत्ति है.
लक्ष्मेश्वर राय ज्वेलरी नहीं है, नकद भी कम आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय के पास पांच हजार नकद और पत्नी के पास 15 हजार रुपये नकद है. उनकी पत्नी और उनके पास ज्वेलरी नहीं है. 81 लाख की चल व अचल संपत्ति है. उन दोनों के पास चल संपत्ति चार लाख 92 हजार 530 रुपये है. लोन पर ली गयी स्कॉर्पियो है. मधुबनी में 16 लाख रुपये कीमत की आवासीय जमीन है. 27 लाख 52 हजार 300 का लोन है.
प्रमोद कुमार राइफल के हैं शौकीन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार राइफल और पिस्टल के शौकीन हैं. उनकी पत्नी सहित उनके पास करीब तीन करोड़ 60 लाख 50 हजार 476 रुपये की संपत्ति है. पत्नी के नाम पर 55 लाख रुपये कीमत का पटना में एक फ्लैट है. मंत्री के पास एक स्कॉर्पियो, एक मोटरसाइकिल और एक ट्रैक्टर है. मंत्री पर 21.15 लाख का लोन है.
नरेंद्र नारायण यादव गाय और बछड़े के मालिक हैं विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव करोड़पति हैं. इनके पास नकद 18 हजार और पत्नी के पास 12 हजार रुपये हैं. बैंकों में भी 18 हजार रुपये जमा हैं. एक बोलेरो गाड़ी है. इनके पास 1992 में खरीदी गयी एक गोदरेज आलमीरा और 1995 में खरीदा गया एक फ्रीज है. दो गाय और बछड़े भी हैं, जिसकी कीमत एक लाख रुपये है. इनके पास कुल 8.95 आठ की चल संपत्ति है और पत्नी के नाम 16.11 लाख की संपत्ति है. कुल एक करोड़ नौ लाख रुपये की संपत्ति के नरेंद्र नारायण यादव मालिक हैं. पत्नी के पास 65 लाख की संपत्ति है.
खुर्शीद के पास ट्रैक्टर है पर खेती के लिए जमीन नहीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद इलियास फिरोज अहमद और उनकी पत्नी के पास ट्रैक्टर है. मंत्री के पास खेती की जमीन नहीं, लेकिन पत्नी के पास खेती के लिए डेढ़ एकड़ व छह कट्ठा की दो जमीनें और एक ईंट की चिमनी है. कृषि योग्य भूमि के जमीन की कीमत करीब साढ़े दस लाख है और चिमनी से प्रतिवर्ष तीन लाख 15 हजार रुपये की आमदनी है. मंत्री के पास 75 हजार और पत्नी के पास 45 लाख कैश है. मंत्री के दो बैंक खातों में दो लाख से अधिक जमा है. वहीं पत्नी के पास तीन बैंक खातों में करीब 31 हजार, चार हजार और दो हजार रुपये जमा कर रखे हैं.
नीरज कुमार लखपति मंत्री करते हैं बाइक की सवारी सूचना एवं जन-संपर्क मंत्री नीरज कुमार के पास 49 हजार 390 रुपये की बाइक है. पत्नी से ज्यादा कैश रखते हैं. उनके पास 18,369 रुपये है, जबकि पत्नी के पास 8,812 रुपये, बेटे के पास आठ हजार 812 और बेटी के पास नौ हजार 587 रुपये कैश है. पत्नी और बेटी के नाम पर पॉलिसी ले रखा है. मंत्री के पास 95 हजार मूल्य का 20 ग्राम सोना और 50 ग्राम चांदी है. पत्नी के पास पांच 70 हजार रुपये का 150 ग्राम सोना और 900 ग्राम चांदी है. बेटे के पास 35 हजार का 10 ग्राम सोना और बेटी के पास 75 हजार मूल्य का 20 ग्राम सोना और 100 ग्राम चांदी है.
संजय झा 20 करोड़ की चल व अचल संपत्ति के मालिक हैं पहली बार मंत्री बने संजय झा की संपत्ति कई मंत्रियों से अधिक है. सरकारी बेवसाइट पर जारी संपत्ति के ब्योरे के अनुसार संजय झा खुद एक करोड़ 93 लाख की चल संपत्ति के स्वामी हैं. पत्नी के नाम दो करोड़ 97 लाख और संयुक्त हिंदू परिवार की संपत्ति के आधार पर इनके पास एक करोड़ 32 लाख रुपये की चल संपत्ति है. जबकि, झा के पास चार करोड़ 20 लाख की अचल संपत्ति है. पत्नी के नाम छह करोड़ 65 लाख और संयुक्त हिंदू परिवार के नाम करीब पांच करोड़ 32 लाख की संपत्ति है. खेतिहर जमीन के अलावा दिल्ली के गुड़गांव में फ्लैट और दुकान है.
मदन सहनी पर नहीं है कोई भी कर्ज खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी पर कोई कर्ज नहीं है. पत्नी सहित उनके पास एक करोड़ 39 लाख 97 हजार 921 रुपये की चल और अचल संपत्ति है. कुल 69 लाख 62 हजार 966 रुपये की चल संपत्ति है. वाहन व ज्वेलरी के शौकीन हैं. मंत्री के पास एक स्कॉर्पियो और टाटा इंडिगो है. करीब 71 ग्राम सोने की ज्वेलरी है.
संतोष कुमार निराला के पास 30 हजार नकदी परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला टाटा सफारी और स्कॉर्पियो के मालिक हैं. मंत्री के पास केवल 30 हजार रुपये नकदी है जबकि उनकी पत्नी के पास दो लाख 24 हजार रुपये नकद हैं. पत्नी सहित उनके पास एक करोड़ 49 लाख 44 हजार 260 रुपये की कुल संपत्ति है. इसमें से उनके पास चल संपत्ति 40 लाख 67 हजार रुपये की है.
अशोक चौधरी ने लिया है 38 लाख का लोन मंत्री अशोक चौधरी के पास एक लाख का रिवाल्वर है. हालांकि उनकी पत्नी के पास ढाई लाख का रिवाल्वर है. इसके अलावा चौधरी ने बैंक से अड़तीस लाख पच्चीस हजार का लोन ले रखा है, तो वहीं, व्यवसाय में 36 लाख 41 हजार का इनवेस्टमेंट भी किया है. दूसरी ओर पत्नी पर दस लाख का बैंक का लोन है.
मंगल पांडेय के पास है साढ़े 5 लाख का गोल्ड स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के पास 86 लाख 52 हजार 557 रुपये की चल संपत्ति है. इस ब्योरा में एक टाटा सफारी और साढ़े पांच लाख का गोल्ड है. पत्नी के पास 42 लाख 31 हजार 901 रुपये की संपत्ति है. वहीं, पत्नी के नाम पर दिल्ली में खरीदी गयी फ्लैट 90 लाख में खरीदा था, जिसका वैल्यू घटकर 86 लाख हो गया है.
सुरेश कुमार शर्मा के पास 7 करोड़ की संपत्ति नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के पास कुल सात करोड़ 68 लाख की चल संपत्ति है. मंत्री के पास नौ लाख 36 हजार 749 रुपया बैंक में डिपोजिट, शेयर में 17 लाख, 36 हजार 880, म्यूचुअल फंड में 16 लाख 21 हजार 671 रुपया है. अन्य 14 लाख 56 हजार है. साथ ही पत्नी के नाम पर एक लाख 11 हजार बैंक में डिपोजिट आदि है.
विजय कुमार सिन्हा के पास हैं चार बैंक एकाउंट श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा से अधिक उनकी पत्नी के पास कैश है. जहां मंत्री के पास कैश पच्चीस हजार है, तो पत्नी के पास 49 हजार है. वहीं, चार बैंक एकाउंट मंत्री और दो बैंक एकाउंट पत्नी के नाम पर है. चल संपत्ति को देखे, तो मंत्री के पास 48 लाख 19 हजार 512 रुपया है, तो पत्नी के पास नौ लाख 63 हजार 846 रुपया है.
श्रवण कुमार के पास राइफल और रिवॉल्वर मंत्री श्रवण कुमार के पास 55 हजार एक सौ कैश और पत्नी के पास 45 हजार दो सौ कैश है. मंत्री का डिपोजिट 8 लाख 46 हजार 813 और अन्य इंवेस्टमेंट में 14 लाख 60 हजार से अधिक है. एक रिवॉल्वर की कीमत साठ हजार रुपये और एक राइफल 45 हजार रुपये की है. तीन गाड़ी में एक गाड़ी पत्नी के नाम पर है.
राम नारायण मंडल हथियारों के हैं शौकीन राजस्व व भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल हथियार के शौकीन है. इनके पास 315 बोर की एक राइफल और 60 हजार कीमत वाली एक रिवाल्वर है. मंत्री के पास 25 ग्राम और मंत्री की पत्नी के पास करीब दो लाख 35 हजार की कीमत का 60 ग्राम सोना है. इसके अलावा मंत्री ने तीन बैंक खातों में 27 लाख 83 हजार आठ सौ दो हैं.
रमेश ऋषिदेव 91 लाख की चल संपत्ति के मालिक अनुसूचित जाति व जनजाति मंत्री मंत्री रमेश ऋषिदेव के पास 91 लाख 13 हजार नौ सौ 28 रुपये की चल और 48 लाख पांच हजार की अचल संपत्ति है. मंत्री की पत्नी के पास 15 लाख नौ हजार 60 रुपये की चल और एक करोड़ 54 लाख 86 हजार सात सौ रुपये की अचल संपत्ति है. मंत्री के पास बोलेरो, स्कार्पियो और इनोवा गाड़ी है.
शैलेश कुमार ज्वेलरी के शौकीन सात सोने की चेन और 10 अंगूठियां ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ज्वेलरी के शौकीन हैं. पत्नी सहित उनके पास कुल तीन करोड़ 58 लाख 97 हजार 238 रुपये की संपत्ति है. इसमें से उनके पास एक करोड़ 57 लाख 16 हजार 238 रुपये की चल संपत्ति है. मंत्री के पास सात सोने के चेन और 10 अंगुठियां हैं. इनकी कीमत करीब छह लाख 60 हजार रुपये है. मंत्री के पास एक दोनाली बंदूक, एक पिस्टल, 16 गाय और 12 भैंस हैं. वहीं उनकी पत्नी के पास 10 गाय और आठ भैंस हैं. मंत्री ने 2018-19 में इनकम टैक्स विवरण में अपनी आय 14 लाख 33 हजार 164 रुपये बतायी है.
डॉ प्रेम कुमार के पास नहीं है कोई भी वाहन कृषि मंत्री डा प्रेम कुमार के परिवार में कोई भी वाहन नहीं है. कृषि मंत्री राइफलस, बंदूक और रिवॉल्वर के शौकीन हैं. उनके पास यह तीनों हथियार हैं. उनका परिवार गहनों का भी शौकीन है. खुद मंत्री के पास पांच लाख 40 हजार मूल्य का 120 ग्राम सोना और एक लाख 84 हजार मूल्य का चार किलोग्राम चांदी है.